Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस ने ढाई करोड़ की कॉपर चोरी मामले का किया खुलासा

राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाई करोड़ रुपये के कॉपर चोरी मामले का पुलिस ने महज 10 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया कॉपर से भरा ट्रक भी बरामद कर लिया है।

कोटपूतली-बहरोड़ के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि 4 जनवरी को परिवादी राजेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि एक ट्रक गुजरात के मेहसाणा से कॉपर लेकर भिवाड़ी जा रहा था। ट्रक चालक अनिल कुमार ने शाहजहांपुर टोल से निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे रास्ते का चयन किया। इसी दौरान ट्रक में लगे जीपीएस की लोकेशन क्रॉस होने लगी और चालक का मोबाइल फोन भी बंद हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और महज 10 घंटे के भीतर चोरी हुए कॉपर से भरे ट्रक को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों—इरफान पुत्र साजिद अली निवासी सीलमपुर, दिल्ली; रिंकू बागड़ी पुत्र श्रीपाल बागड़ी निवासी अशोक विहार कॉलोनी, रंगला थाना मेवात (नूंह); तथा मिंटू पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासी बोरखेड़ा थाना खुशखेरा, भिवाड़ी—को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।