Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रेम प्रसंग में बाधक बनने वाली सास को ठिकाने लगाने का प्रयास "An attempt to get rid of a mother-in-law who obstructs a love affair."

लगता है पूरे देश में औरतों ने प्रेमियों के संग अपनी मस्ती में बाधक बनने वाले हर रिश्ते को ठिकाने लगाने का बीङा उठा लिया है. तभी तो मेट्रोपॉलिटन शहरों के साथ-साथ गांव-गांव में हर रोज कोई न कोई इस किस्म की वारदात उजागर हो रही है. मानो हर वारदात प्रेरणादायक बन गई हो.

राजस्थान के सीकर जिले के जलालसर गांव की दलित महिला ने अपनी पुत्रवधु और उसके प्रेमी के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश का फतेहपुर सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

 पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 75 वर्षीय दलित महिला बिदामी देवी मेघवाल का बेटा सुरेन्द्र विदेश कतर में नौकरी करता है.13 मार्च की रात वृद्धा की पुत्रवधु सुलोचना उर्फ जानू ने प्रेमी दयाराम कुमावत के साथ महिला पर कंबल डालकर गला घोटकर मारने का प्रयास किया लेकिन पड़ोसियों के आ जाने प्रेमी भाग गया.
  पुलिस रपट में बताया गया वृद्धा को प्रधानमंत्री आवास योजना में बने उसके मकान से बाहर कर दिया गया. स्मरण रहे एसपी के आदेश से मामला पुलिस थाने दर्ज हुआ है. महिला का कहना है कि पुत्रवधु और प्रेमी के बीच अड़चन बनने के कारण उसे रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है.