राजस्थान के सीकर जिले के जलालसर गांव की दलित महिला ने अपनी पुत्रवधु और उसके प्रेमी के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश का फतेहपुर सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 75 वर्षीय दलित महिला बिदामी देवी मेघवाल का बेटा सुरेन्द्र विदेश कतर में नौकरी करता है.13 मार्च की रात वृद्धा की पुत्रवधु सुलोचना उर्फ जानू ने प्रेमी दयाराम कुमावत के साथ महिला पर कंबल डालकर गला घोटकर मारने का प्रयास किया लेकिन पड़ोसियों के आ जाने प्रेमी भाग गया.
पुलिस रपट में बताया गया वृद्धा को प्रधानमंत्री आवास योजना में बने उसके मकान से बाहर कर दिया गया. स्मरण रहे एसपी के आदेश से मामला पुलिस थाने दर्ज हुआ है. महिला का कहना है कि पुत्रवधु और प्रेमी के बीच अड़चन बनने के कारण उसे रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है.