Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीकर नगर परिषद सीमा विस्तार को हरी झण्डी ! Green signal to Sikar Municipal Council boundary extension



शहर के आस-पास के 9 गांव सम्पूर्ण और 14 गांव आंशिक रूप से शामिल

====================

●अब्दुल रज़ाक पंवार

 ◆ भजनलाल सरकार ने सीकर नगर परिषद के चुनाव से ठीक पहले अपनी पार्टी की रिकार्ड जीत सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है, राजनीतिक टीकाकारों की माने तो सीकर शहर में लगातार तीस वर्षों की करारी हार को जीत में बदलने के लिए सियासी सीमाओं को तलाशा गया है. इसके तहत सरकार ने सीकर नगर परिषद की चारों दिशाओं से एकदम सटे 9 गांवों को सम्पूर्ण और 14 गांवों को इसमे आंशिक रूप से शामिल कर दिया हैं. आधिकारिक सूत्रों की माने तो जिला कलक्टर ने नगर परिषद द्वारा तैयार किए गए परिसीमन प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा था जिसे अनुमोदित कर दिया गया है. इससे अब वार्डों की तस्वीर बदलने के साथ ही राजनीतिक समीकरण भी बदल सकते हैं. लोगों द्वारा सरकार का यह कदम जीत की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है ताकि भारतीय जनता पार्टी अपने बैनर तले चुनाव लड़कर जीतने वाले पार्षदों को संख्या बढ़ाकर सभापति की कुर्सी पाने का अपना बहुत पुराना सपना साकार कर सके. इस बीच कांग्रेस ने सीमा विस्तार के मुद्दे पर खामोश रहकर पैनी निगाह रखने का संकेत दिया हैं। पार्टी जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला के अनुसार उनकी पार्टी सरकारी कवायद पर पूरी तरह नजर रखे हुए है और हम किसी वार्ड का पुनर्गठन राजनीतिक दुर्भावना से नहीं करने देंगे.


▪️ये है गांव, जो अब होंगे शहर का हिस्सा

राज्य सरकार द्वारा सीकर शहर के सीमा विस्तार प्रस्ताव को हरी झण्डी दिखाने के बाद जिन गांवों को भविष्य में नगर परिषद की सीमा में माना जाएगा, वो इस प्रकार है :-

सम्पूर्ण :- राधाकिशनपुरा, समर्थपुरा, घोराणा की ढाणी, नला का बालाजी, शिवसिंहपुरा, खीचड़ों का बास, रामू का बास, बजाज ग्राम सांवली और ढाणी सालमसिंह.

आंशिक :- चारण का बास, कुडली, पीपली नगर, बालाजी भैरूजी नगर, दासा की वाणी, दुल्ला की वाणी, गोकुलपुरा, दुजोद, चंदपुरा, ढाणी नाथावतपुरा, नानी, सबलपुरा, जगमालपुरा और कटराथल.

▪️वार्डों का बढ़ जाएगा क्षेत्रफल, बदलेगी तस्वीर

●===================

बता दें कि सीकर शहर के सीमा विस्तार के कारण अब वर्तमान वाडों का क्षेत्रफल बढ़ जायेगा और सियासी तस्वीर भी बदल जाएगी. हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार वार्डों की संख्या 65 ही रहेगी. इसी तरह नीमकाथाना नगर परिषद में 35, नगर पालिका खाटूश्यामजी में 20, नव सृजित थोद में 20, दांता में 20 और अजीतगढ़ में 25 वार्ड होंगे.

नपसी सहित खाटूश्यामजी, धोद और दांता नगर पालिका के वार्ड पुनर्गठन के तैयार होंगे प्रारूप

●====================

सीकर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने सीकर नगर परिषद और खाटूश्यामजी नगर पालिका सहित जिले में नवसृजित धोद एवं दांता नगर पालिका के वार्डों के पुनर्गठन, गठन एवं परिसीमांकन हेतु प्रारूप तैयार करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार करना एवं प्रकाशन एक दिसम्बर, 2024 से 20 जनवरी, 2025, परिसीमांकन के प्रस्तावों पर आपत्ति आमंत्रित करना एवं आपत्तियां प्राप्त करना तथा प्रस्तावित कार्यक्रम 21 जनवरी, 2025 से 9 फरवरी 2025, वार्ड गठन प्रस्ताव मय नक्शे एवं प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को भिजवाने 10 फरवरी, 2025 से एक मार्च, 2025, राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन 2 मार्च से 21 मार्च, 2025, राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन 2 मार्च से 21 मार्च, 2025 तक किया जायेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि 20 जनवरी, 2025 को वार्डों के परिसीमांकन के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा तथा प्रारूप प्रस्तावों का कार्य दिवस को कार्यालय समय में संबंधित कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, सम्बधित कार्यालय तहसीलदार तथा सम्बधित कार्यालय नगर परिषद और नगर पालिका में उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते है तथा परिसीमांकन के सम्बंध में यदि कोई आपत्ति हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय सीकर, सम्बंधित कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, सम्बंधित कार्यालय तहसीलदार तथा सम्बंधित कार्यालय नगर पालिका में 9 फरवरी, 2025 को शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते है.