Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और खर्रा आज कौशल रथ को दिखाएंगे हरी झंडी

सीकर :भारत सरकार के  कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत स्किल इंडिया कौशल -भारत, कुशल -भारत के अंतर्गत ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान सीकर के तत्वावधान में बुधवार को दोपहर 12 बजे ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी एवं यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी नारायण सिंह करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष शिक्षाविद चैन सिंह आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में  मंचस्थ  रहेंगे। इस  अवसर पर ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान की अलग-अलग क्षेत्र की  प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

       ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान अध्यक्ष  इंजीनियर झाबरमल सीगड़ ने बताया कि यह  कौशल रथ ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थानों की बालिकाओं को संचार उद्यमिता, वित्तीय और डिजिटल कौशल विकसित करने के लिए जागरूकता लाने का काम करेगा। उसके बाद यह रथ जिले के अन्य गांव में भी भेजा जाएगा जहां महिलाएं एवं आमजन को कौशल रथ संचार, उद्यमिता, वित्तीय और डिजिटल कौशल में एक मजबूत नींव देगा है जो आज की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।  स्पष्ट संचार, पैसे प्रबंधित करने, व्यवसाय शुरू करने और बढ़ाने, और डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने के बारे में जान सकेंगे ।  इन कौशलों का उपयोग करके अपने व्यक्तिगत और कार्य जीवन में अधिक प्रभावी बना सकते हैं।

व्यक्तिगत और पेशेवर उपयोग के लिए बुनियादी डिजिटल कौशल को समझना, व्यक्तिगत वित्तीय योजना के लिए आवश्यक वित्तीय अवधरणाओं के बारे में जानना, उद्यमिता के मूल बातें और छोटे व्यवसाय शुरू करने के कदम को समझना, संचार के प्रमुख तत्व और इसकी प्रक्रियाएँ को जानना है।