सीकर : शिक्षा नगरी के रूप में पहचान बना चुके सीकर को नशे की गिरफ्त से बाहर रखने के लिए जिला पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 50.92 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है।
एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि जिले में स्मैक सहित अन्य मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आमीन पुत्र असगर, निवासी रामगढ़ शेखावाटी और मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद फिरोज, निवासी वार्ड नंबर दो, कुबा मस्जिद के पास, सीकर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी लोक परिवहन बस के माध्यम से जयपुर से स्मैक की खेप लेकर आए थे। मादक पदार्थ को घड़ी का पार्सल बताकर बस चालक को दिया गया था, जिसे पिपराली सर्किल पर उतारा गया। इसके बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से स्मैक लेकर फतेहपुर रोड स्थित कुबा मस्जिद के पास जा रहे थे। नाकाबंदी देख दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही डिटेन कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी स्मैक को सीकर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की फिराक में थे। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों का परिवार भी स्मैक के नशे और अवैध बिक्री में संलिप्त रहा है।
फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।