उदयपुर जिले में एक बार फिर सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मुंबई की रहने वाली एक युवती के साथ इवेंट के बहाने उदयपुर बुलाकर फार्म हाउस में गैंगरेप किए जाने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने एक युवक को डिटेन कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि हिरणमगरी क्षेत्र निवासी करण सिंह ने उसे एक इवेंट के सिलसिले में उदयपुर बुलाया था। युवती के मना करने पर आरोपी ने अधिक पैसे देने का लालच दिया। इसके बाद युवती उदयपुर पहुंची, जहां आरोपी उसे सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में ले गया।
आरोप है कि फार्म हाउस में शराब पार्टी का आयोजन किया गया। आरोपियों ने खुद शराब पी और युवती को भी शराब पिलाई। नशे की हालत में आरोपी करण सिंह और उसके एक साथी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के समय फार्म हाउस पर आरोपी के तीन अन्य साथी भी मौजूद थे, जिनकी भूमिका को लेकर पुलिस को संदेह है।
पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सुखेर थाना पुलिस ने गुरुवार रात मामला दर्ज किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी भी थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में 23 दिनों के भीतर सामूहिक दुष्कर्म का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक आईटी कंपनी से जुड़े अधिकारियों द्वारा एक कार्मिक के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी, जिसमें एक महिला की संलिप्तता भी बताई गई थी। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।