Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस फैलने से अफरा तफरी मची

झुंझुनूं : नवलगढ़ कस्बे के भक्तों वाले जोहड़ के पास स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर अमोनिया गैस का रिसाव होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गैस फैलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए फैक्ट्री के आसपास रहने वाली आबादी को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। सूचना पर नवलगढ़ पुलिस, अग्निशमन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही नवलगढ़ एसडीएम कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से हालात की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संबंधित बर्फ फैक्ट्री बिना वैध लाइसेंस के संचालित की जा रही थी।

फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री परिसर में लगातार पानी का छिड़काव किया। प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। साथ ही फैक्ट्री संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।