Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला सड़क विकास नीति को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

                                

सीकर:जिला सड़क विकास नीति को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान आगामी तीन से चार वर्षों में जिले में सड़कों के सुनियोजित विकास को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सभी विभागों द्वारा अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिससे जिले में आमजन को सुगम, सुरक्षित एवं बेहतर सड़क मार्ग उपलब्ध कराए जा सकें। बैठक में जिले के महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक में रींगस से खाटू (18 किमी), मण्डा से खाटू (10 किमी), श्रीमाधोपुर–खण्डेला मोड़ से खण्डेला (24 किमी), नीमकाथाना–झीर की चौकी से चला (20 किमी) तथा सीकर से पिपराली तक सड़क को चार लेन में विकसित किए जाने के प्रस्ताव रखे गए। इसके साथ ही कांवट से खण्डेला मोड़ एवं खण्डेला से गुरारा तक सड़क के नवीनीकरण, सीकर शहर के पिपराली चौराहे पर चार लेन आरओबी निर्माण पर भी चर्चा की गई।


इसके अतिरिक्त कटराथल से हरदयालपुरा (6 किमी), दादिया से तारपुरा (7 किमी) तथा तारपुरा से गुंगारा (एसएच-37बी) सड़क के चौड़ीकरण, एसएच-37बी पर चला से भूरा टीबा होते हुए ढाणी गुमानसिंह कोटड़ी (6 किमी), हर्ष मोड़ से जीणमाता सड़क के चौड़ीकरण, खाटू से अलोदा-डूकिया सड़क के नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण के प्रस्ताव रखे गए। वहीं भराला मोड़ से टोडा गणेश्वर (25 किमी), नीमकाथाना–गणेश्वर चिपलाटा (20 किमी), कासली से चन्दपुरा वाया रामपुरा (7 किमी) तथा पेवा से बोसाना–सरवड़ी–बिन्जासी (17 किमी) सड़क निर्माण प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।


बैठक में उपरोक्त प्रमुख सड़क मार्गों के अतिरिक्त जिले की अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर भी चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई।


बैठक में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।