Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पतंगबाजी में घायल पक्षियों की सेवा कर रहे हैं उमेश माथुर

 सीकर: पक्षी प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता उमेश माथुर ने घायल पक्षियों की मदद के लिए अनुपम पहल फिर की है। माथुर घायल पक्षियों की वर्षों से सेवा कर रहे हैंं। उन्होंने बताया कि पतंगबाजी करते समय कई बार पक्षी इसके धागे की चपेटे में आ जाते हैं। धागे में फंसने से पक्षियों के पंख कट जाते हैं और घायल हो जाते हैं। घायल पक्षियों की सहायता व चिकित्सा करने के लिए उनके मोबाईल नं. 9460086010 पर कॉल कर सकते हैं। माथुर ने बताया कि घायल पक्षियों की उनकी यह सेवा निशुल्क रहती है।

उमेश माथुर ने आमजन से अपील की है कि चाइनीज धागे से पतंगबाजी नहीं करें और सुबह 8 बजे से पहले व शाम को 5 बजे के बाद पतंगबाजी नहीं करें। क्योंकि यह समय पक्षियों के उडऩे का रहता है। माथुर वर्षों से पूरे वर्षभर घायल पक्षियों की सेवा कर भी रहे हैं।