कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटना पर सरकार उचित कदम उठाए।
एकदिवसीय यात्रा पर राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कोटा पहुंचे। जहां उन्होंने कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में व्याख्यान दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में देवनानी ने कहा कि बांग्लादेश की घटना पर सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए। वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। देवनानी ने पूछा कि लोकतंत्र और संविधान को खतरा बताने वाले बांग्लादेश के मामले में चुप क्यों है? उन्हें आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला करता है। भारत इसको मूकदर्शक बनकर नहीं देख सकता। इससे पूर्व कोटा ओपन यूनिवर्सिटी पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।
