Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्रेटा कार को फिल्मी स्टाइल में दबोचा; फर्जी नंबर प्लेट और लग्जरी गाड़ी जब्त


जयपुर :ब्यावर एसपी रतन सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बदनोर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ओझियाना मार्ग पर घेराबंदी कर एक हुंडई क्रेटा कार से 189 किलो 490 ग्राम अवैध अफीम डोडा-पोस्त बरामद कर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 28.50 लाख रुपए आंकी गई है।

 फिल्मी अंदाज में पीछा कर पकड़ी गाड़ी

  एसपी सिंह ने बताया कि बदनोर थानाधिकारी महादेव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ओझियाना की तरफ नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की क्रेटा कार आई, जिसे रुकने का इशारा किया गया। तस्करों ने रुकने के बजाय नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी भगा ली। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर गाड़ी को रुकवाया। तलाशी लेने पर कार के अंदर प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त भरा मिला।

 जोधपुर और फलोदी के तस्कर गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट बरामद

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों अजय चारण (27) निवासी डांगियावास जोधपुर और जेठाराम जाट (32) निवासी लोहावट फलोदी को गिरफ्तार किया है, आरोपी जेठाराम के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

    तलाशी के दौरान गाड़ी से दो फर्जी नंबर प्लेट्स भी बरामद हुई हैं, जिनका उपयोग तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए करते थे। इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी महादेव प्रसाद के साथ एएसआई इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल बनवारीलाल, अजरुद्दीन, वीरेंद्र कुमार, बलवीर, छोटूराम और सुनील कुमार शामिल रहे। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क और मुख्य सप्लायर का पता लगाने में जुटी है। मामले का अग्रिम अनुसंधान विजयनगर थानाधिकारी राजेश तिवाड़ी को सौंपा गया है।