Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चित्तौड़गढ़: ऑपरेशन ‘विष हरण’ में बड़ी सफलता, मादक पदार्थ फैक्ट्री का भंडाफोड़


चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ऑपरेशन ‘विष हरण’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगरार थाना क्षेत्र के जीवा नायकों का खेड़ा गांव में संचालित एक मादक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ, उपकरण और 16 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, जिले में मादक पदार्थों के नेटवर्क की पहचान कर उन्हें जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पिछले कई महीनों से लगातार, गहन और समन्वित अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई, जिससे संगठित गिरोह और उनके आपसी गठजोड़ का खुलासा हुआ।

पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 ग्राम एमडीएम बरामद की। पूछताछ में मादक पदार्थ जीवा नायकों का खेड़ा गांव से जुड़े होने की जानकारी मिलने पर लगभग 100 पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने संबंधित मकान पर दबिश दी।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 6 ग्राम स्मैक, 69 ग्राम टांका, एमडी बनाने में प्रयुक्त कच्चा माल, 4 लैपटॉप, 33 मोबाइल फोन, कैमरा, ड्रोन सेट, नोट गिनने की मशीन और 14 लाख 16 हजार 950 रुपये नकद बरामद किए। इसके साथ ही एक कार और दो बाइक भी जब्त की गई हैं।

पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।