चूरू: जिले में 13 वर्षीय नाबालिग की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दरगाह से जुड़े मौलवी मोहम्मद हुसैन ने ही नाबालिग की गला घोंटकर हत्या की और शव को गंदे पानी के तालाब में फेंक दिया। मामले का खुलासा डीएसपी सुनील झाझडिया ने बुधवार को प्रेसवार्ता में किया।
पुलिस के अनुसार, 13 वर्षीय मो. आमिर का शव 14 जनवरी को बीहड़ क्षेत्र में स्थित एक गिनाणी (तालाब) से बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद पुलिस ने विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू की। जांच में साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हत्या की वारदात आरोपी मौलवी मोहम्मद हुसैन ने अंजाम दी।
डीएसपी सुनील झाझडिया ने बताया कि मृतक आमिर अपने परिवार के साथ अगुणा मोहल्ला स्थित एक दरगाह परिसर में रहता था। आरोपी मौलवी की आमिर की बहन पर कथित रूप से गलत नजर थी, जिसका आमिर ने विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने आमिर की गला घोंटकर हत्या कर दी और पहचान व सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को गंदे पानी के तालाब में फेंक दिया।
मृतक के पिता अब्दुला ने 4 जनवरी को अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने शुरुआत से ही मौलवी पर संदेह जताया था। अब्दुला का आरोप था कि मौलवी ने पहले भी उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे घटना के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।