Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

झुंझुनूं में तड़के पुलिस का बड़ा अभियान, हार्डकोर अपराधियों के 15 ठिकानों पर एक साथ दबिश


झुंझुनूं जिले में रविवार तड़के पुलिस की सख्त कार्रवाई से हार्डकोर अपराधियों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब चार बजे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर और झुंझुनूं पुलिस की संयुक्त टीमों ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 15 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।

अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कई अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (AGTF) एम.एन. दिनेश और जयपुर रेंज के आईजी एच.जी. राघवेंद्र सुहासा के निर्देश पर की गई।

झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार, अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से 12 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। संयुक्त अभियान में AGTF के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, ईआरटी कमांडो सहित करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस टीमों ने पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी, खेतड़ी नगर, बबाई और मेहाड़ा थाना क्षेत्रों में सक्रिय बदमाशों के ठिकानों को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया। खेतड़ी थाना क्षेत्र में हार्डकोर अपराधी अनिल उर्फ सुनील निवासी चिरानी के भाई विक्रम गुर्जर के कब्जे से पिस्टल के 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं, हार्डकोर अपराधी संजय उर्फ बच्चीया के भाई निखलेश को एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूरजगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने सक्रिय अपराधी श्रवण भालोठिया सहित उसके घर में मौजूद तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया। इसके अलावा वांछित अपराधी नितिन भड़िया के घर पर भी दबिश दी गई, हालांकि वह मौके से फरार मिला।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसे सघन और सख्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।