राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में आज से तीन दिवसीय शरद महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया। इस सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत भव्य शोभा यात्रा के साथ की गई, जिसने पूरे नगर को उत्सवमय वातावरण से भर दिया।
शोभा यात्रा के निकलते ही माउंट आबू की प्रमुख सड़कें राजस्थानी लोक संस्कृति के विविध रंगों में रंगी दिखाई दीं। देश के विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य, संगीत और वेशभूषा के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे दर्शकों में उत्साह और आनंद का संचार हुआ।
शरद महोत्सव के अंतर्गत नक्की झील एवं पोलो ग्राउंड में अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, खेलकूद कार्यक्रमों तथा पारंपरिक आयोजनों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें लोक कला और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी।
कड़ाके की ठंड के बावजूद शरद महोत्सव का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक माउंट आबू पहुँच रहे हैं। यह महोत्सव न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करता है, बल्कि पर्यटन को भी नई गति प्रदान कर रहा है।