Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीकर के वरिष्ठ पत्रकार व रंगकर्मी प्रदीप महर्षि का निधन



सीकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार और समर्पित रंगकर्मी श्री प्रदीप महर्षि का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता और रंगमंच जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
श्री महर्षि की अंतिम यात्रा आज दोपहर 4:00 बजे राणी सती मंदिर के सामने से प्रस्थान कर मोक्षधाम धर्माणा जाएगी।
अपने लंबे और संघर्षपूर्ण पत्रकारिता जीवन में श्री महर्षि ने दैनिक उद्योग आसपास, जनसत्ता और ईटीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। वे न केवल एक निर्भीक और संवेदनशील पत्रकार थे, बल्कि रंगमंच के सच्चे साधक और रंगकर्मी के रूप में भी उनकी अलग पहचान थी।
पत्रकारिता के माध्यम से उन्होंने हमेशा हक़, सच्चाई और आमजन की आवाज़ बुलंद की। उनके निधन से पत्रकारिता जगत ने एक मजबूत स्तंभ और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली सशक्त शख्सियत खो दी है।
उनके असामयिक निधन पर पत्रकार, रंगकर्मी और समाज के विभिन्न वर्गों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।