Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला उपभोक्ता आयोग, सीकर में लोक अदालत संपन्न

सीकर: जिला उपभोक्ता आयोग, सीकर के परिसर में लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। लोक अदालत के दौरान अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) से संबंधित 11 प्रकरणों का आपसी सहमति एवं मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण किया गया।

लोक अदालत का आयोजन श्री अजय कुमार बंसल, अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता आयोग, की अध्यक्षता में तथा श्री नरेंद्र सिंह गढ़वाल, सदस्य सीकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 अध्यक्ष श्री बंसल ने बताया कि विद्युत बिल भुगतान से संबंधित एक चेक बाउंस का प्रकरण, जो वर्ष 2017 से लंबित था, उसे भी जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा उभय पक्षों की सहमति से सौहार्दपूर्ण ढंग से निस्तारित किया गया, जो लोक अदालत की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से श्री हेमराज अधिशासी अभियंता,श्री राम सिंह विधि अधिकारी एवं श्री तारा चंद भास्कर,सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने प्रतिनिधित्व किया।

लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का त्वरित, सरल एवं सौहार्दपूर्ण निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई तथा लंबित मामलों की संख्या में कमी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।