बाल मुकुंद जोशी
राजस्थान पुलिस के ‘ऑपरेशन दिव्य प्रहार’ के तहत नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़े ड्रग तस्कर का पर्दाफाश हुआ है. महज सातवीं कक्षा तक पढ़ा, 28 वर्षीय सोहैल खान उर्फ सोहैल लाला नशे के काले कारोबार से करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर चुका था. फिलहाल वह एक युवक की हत्या के मामले में जेल में बंद है और उसकी करोड़ों की संपत्तियां पुलिस ने सील कर दी हैं.
डग थाना क्षेत्र के पठारी मौहल्ले का रहने वाला सोहैल खान उन 71 तस्करों में शामिल है, जिनकी 125 करोड़ रुपये से अधिक की 107 संपत्तियों को झालावाड़ पुलिस ने फ्रीज किया है. सोहैल की ही बात करें तो उसकी कुल 18 संपत्तियों को सील किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ 38 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है.
अपराध की दुनिया में उतरने की कहानी
पुलिस जांच में सामने आया कि सोहैल के पिता नियामत खान की वर्ष 2020 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. नियामत भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था. सोहैल की प्रारंभिक पढ़ाई डग के कमला कॉन्वेंट स्कूल में हुई, जहां वह सातवीं तक पढ़ा. आठवीं कक्षा में अंजुमन स्कूल में दाखिला लिया, लेकिन इसी दौरान उसके पिता को गरोठ में पेट्रोल पंप लूट के मामले में जेल जाना पड़ा. पिता के जेल जाने के बाद सोहैल ने पढ़ाई छोड़ दी और अपराध की राह पकड़ ली.
पिता के जेल से लौटने तक सोहैल हथियारों की तस्करी और छोटी-मोटी वारदातों से घर चलाने लगा था. वर्ष 2013 में डग कस्बे में एक युवक को जीप से टक्कर मारने के मामले में उसके खिलाफ पहला केस दर्ज हुआ.
हथियारों से ड्रग तस्करी तक का सफर
पिता की मौत के बाद जल्दी अमीर बनने की चाह में सोहैल ने ऑटोमैटिक पिस्टल और हथियारों की तस्करी शुरू की. 2020 में उसने कोतवाली थाने के एक मुखबिर का पिस्टल की नोक पर अपहरण किया. इस मामले में वह कुछ समय जेल में रहा और जमानत पर बाहर आया. 2021 में डग कस्बे में एक व्यक्ति के हाथ-पैर तोड़ने और 2022 में पिस्टल सप्लाई के मामलों में भी उसका नाम सामने आया.
रामगंज मंडी जेल में बंद रहने के दौरान उसकी पहचान बड़े ड्रग तस्करों से हुई। यहीं से उसने एमडी ड्रग्स की तस्करी शुरू की और मध्यप्रदेश बॉर्डर के जरिए राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र तक नेटवर्क फैला लिया. पुलिस के अनुसार, वह इंदौर से एमडी ड्रग्स की खेप लाता था.
करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां जब्त
एमडी ड्रग्स की कमाई से सोहैल ने इकोस्पोर्ट, बलेनो, स्कॉर्पियो, थार सहित कई लग्जरी गाड़ियां और रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदी. पुलिस ने उसकी 50 लाख रुपये की कृषि भूमि, 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के प्लॉट, कई कारें और दो बाइक जब्त की हैं.
हत्या के बाद टूटा नेटवर्क
24 अप्रैल 2025 को डग कस्बे में मामूली कहासुनी के बाद सोहैल ने फोटोग्राफर शंभूसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद कस्बे में दो पक्षों के बीच भारी बवाल, आगजनी और तनाव की स्थिति बन गई थी. तीन दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह जेल में बंद है.
