Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मास्टर प्लान अनुरूप सड़क चौड़ीकरण की दिशा में बड़ा कदम

सीकर:शहर में सुव्यवस्थित यातायात, सुरक्षित आवागमन एवं नियोजित शहरी विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर परिषद सीकर द्वारा ईदगाह चौक से सबलपुरा पावर हाउस तक सड़क चौड़ीकरण के लिए मास्टर प्लान एवं जोनल प्लान के अनुरूप निशानदेही कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई।

इस दौरान सड़क के मध्य से 20 फीट की निर्धारित सार्वजनिक सड़क सीमा में आ रहे अवैध निर्माणों एवं अस्थायी-स्थायी अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया। यह कार्रवाई भविष्य में सड़क चौड़ीकरण, जाम मुक्त यातायात तथा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। नगर परिषद द्वारा चिन्हित अतिक्रमणों के संबंध में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

निशानदेही प्रक्रिया सहायक नगर नियोजक नरेंद्र कुमार नट के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। मौके पर सहायक अभियंता वाजिद अहमद, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा, संबंधित जोन निरीक्षक, प्रवर्तन दस्ता तथा नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।