Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऑपरेशन चक्रव्यूह: बागलिया के बीहड़ों में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री ध्वस्त

प्रतापगढ़ : जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हथुनिया थाना पुलिस ने बागलिया क्षेत्र के दुर्गम जंगलों और पहाड़ियों के बीच संचालित एक अवैध एमडी (मादक पदार्थ) निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में उपकरण, मादक पदार्थ और वाहन जब्त किए गए हैं।


पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि 28 दिसंबर की रात हथुनिया थानाधिकारी उदयवीर सिंह पुलिस टीम के साथ नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान बागलिया से टकरावद जाने वाले सुनसान मार्ग पर, घने जंगलों के बीच एक पहाड़ी पर आग जलती हुई दिखाई दी। कड़कड़ाती ठंड में निर्जन स्थान पर आग जलते देख पुलिस को संदेह हुआ। टीम ने सतर्कता बरतते हुए दबे पांव पैदल पहाड़ी पर चढ़कर तलाशी ली, जहां एक प्लास्टिक की झोपड़ी में एमडी बनाने का पूरा अवैध सेटअप संचालित पाया गया।


घेराबंदी कर एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की आहट मिलते ही मौके पर मौजूद 21 वर्षीय करीम अजमेरी, निवासी बागलिया, भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 28.54 ग्राम अवैध एमडी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह फैक्ट्री हारून अजमेरी के इशारे पर संचालित कर रहा था और उसकी रखवाली का जिम्मा उसी के पास था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, केमिकल, उपकरण और अन्य निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया है।


मास्टरमाइंड पर शिकंजा

इस अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड हारून अजमेरी बताया जा रहा है, जो कोई नया नाम नहीं है। उसके खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के चार गंभीर प्रकरण पहले से दर्ज हैं। इससे पूर्व हथुनिया थाना पुलिस द्वारा उसकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों को धारा 68(F) के तहत फ्रीज किया जा चुका है, बावजूद इसके वह जंगलों में छिपकर नशे का नेटवर्क संचालित कर रहा था।


फिलहाल पुलिस फरार मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है और मामले में आगे की जांच जारी है।