Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने जहर खाकर जान दी

 

डूंगरपुर: धम्बोला थाना क्षेत्र में पीछा करने और कथित पुलिस लापरवाही से परेशान 16 वर्षीय छात्रा ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उदयपुर में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया और सर्वसमाज के लोगों ने धम्बोला थाने के बाहर धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।


पीठ निवासी आयुषी पाटीदार (16), जिसने हाल ही में 12वीं उत्तीर्ण की थी, 14 दिसंबर को बीएसटीसी का फॉर्म भरने निकली थी। आरोप है कि गांव का युवक जावेद पुत्र मुश्ताक टीटोइया उसका लगातार पीछा कर रहा था। छात्रा ने उसी दिन मां के साथ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से वह मानसिक तनाव में आ गई।


परिजनों के अनुसार, प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आयुषी ने 16 दिसंबर की शाम जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।


मौत की खबर के बाद थाने के बाहर प्रदर्शन तेज हो गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी, अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि ग्रामीण लिखित आश्वासन और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।