जयपुर:झीलों की नगरी उदयपुर की गरिमा और पर्यटन को धूमिल करने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ उदयपुर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी स्ट्राइक की है। गोगुंदा थाना क्षेत्र के विस्मा गांव स्थित 'इन्द्रप्रस्थ हेरिटेज रिसोर्ट' में चल रही एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर दबिश देकर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के मामले में 39 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में दिल्ली और मध्य प्रदेश के बड़े कारोबारी और इवेंट ऑर्गेनाइजर शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को गोपनीय सूचना मिली थी कि रिसोर्ट इन्द्रप्रस्थ में इंदौर निवासी राजेश शर्मा और दिल्ली निवासी ऋषभ राजपूत ने एक बड़ी रेव पार्टी का आयोजन किया है। इस पार्टी में शराब और तेज संगीत के साथ मुजरा और देह व्यापार के लिए दिल्ली से विशेष रूप से लड़कियां बुलाई गई थीं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा गोपाल चन्देल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
दबिश में मिलीं आपत्तिजनक सामग्री और शराब का जखीरा
पुलिस टीम ने जब रिसोर्ट की घेराबंदी कर अचानक दबिश दी, मौके पर तेज आवाज में साउंड सिस्टम बज रहे थे और अनैतिक गतिविधियां जारी थीं। पुलिस ने होटल संचालक मूला राम सहित आयोजकों और ग्राहकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान मौके से अंग्रेजी शराब की बोतलें, साउंड सिस्टम, पावर प्लस टेबलेट्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।
मध्य प्रदेश और दिल्ली के आरोपी शामिल
गिरफ्तार किए गए 31 युवकों में अधिकांश मध्य प्रदेश के इंदौर, गुना, खंडवा और उज्जैन के रहने वाले हैं। वहीं पकड़ी गई 8 युवतियां मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा की रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि होटल संचालक मूला राम चंद रुपयों के लालच में इस प्रकार के अनैतिक कार्यों के लिए रिसोर्ट उपलब्ध करवा रहा था।
इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर परिहार द्वारा की जा रही है। गुरुवार को सभी आरोपियों को न्यायालय, गोगुंदा के समक्ष पेश किया गया।
इस सफल कार्यवाही में गिर्वा डीएसपी गोपाल चन्देल, सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह, गोगुंदा थाना टीम और वृत कार्यालय के जवानों की अहम भूमिका रही।
