Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीओ स्काउट ने किया शिविर का निरीक्षण

सीकर: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना द्वारा आयोजित निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में चौथे दिन ध्वजारोहण सामाजिक कार्यकर्ता वीरांगना कविता सामोता द्वारा किया गया। समोता द्वारा स्काउट गाइड कार्यों की भूरि—भूरि प्रशंसा की गई एवं स्काउटिंग सहयोगार्थ पूर्ण रूप से साथ देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्राचार्य महाविद्यालय संतोष वर्मा रहे। प्रशिक्षण के चौथे दिन विभिन्न प्रकार के पायनियरिंग प्रोजेक्ट ध्वज शिष्टाचार प्राथमिक चिकित्सा संबंधित पाठ्यचर्या पूर्ण की गई। कैंप के चौथे दिन सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा द्वारा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया।

     इस अवसर पर रोवर रेंजर्स  को स्काउटिंग के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सुशासन दिवस की शपथ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान गिरधरीलाल डावर, हरफूल सिंह मीणा, हेमेंद्र सिंह राठौड़, ईश्वर चंद्र बलाई, मनमोहन सैनी,ऋचा गौड, सुवालाल वर्मा, कैलाश चन्द शर्मा, दिलीप कुमार सहित 39 रोवर रेंजर्स ने भाग लिया।