Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीकर में 1100 हनुमान चालीसा पाठ के साथ वर्ष 2025 को विदाई

सीकर में 1100 हनुमान चालीसा पाठ के साथ वर्ष 2025 को विदाई

सीकर: श्री कल्याण धाम, सीकर में धर्मगुरु सनातन रत्न महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में कलेंडर वर्ष 2025 की विदाई आध्यात्मिक आयोजन के साथ की जाएगी। मंदिर में 31 दिसंबर 2025 को सायंकाल 6:15 बजे से श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से 1100 हनुमान चालीसा पाठ किए जाएंगे। पाठ उपरांत पौष बड़ा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

मंदिर व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि वर्ष के अंतिम दिवस हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से भगवान श्री कल्याण धणी से नववर्ष में सभी श्रद्धालुओं के उत्तम स्वास्थ्य और मंगलकामनाओं की प्रार्थना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2026 को दोपहर 3:00 बजे से महिला कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें भगवान को पौष खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा। इसके बाद सायंकाल 5:00 बजे से सभी भक्तों को खिचड़ी महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।

धार्मिक मान्यता के अनुसार पौष मास में कर्मा बाई द्वारा भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया था। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री कल्याण धाम में प्रतिवर्ष पौष खिचड़ी का भोग लगाया जाता है।