Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थ और अवैध हथियार बरामद कर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जामनगर–अमृतसर एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी के दौरान की गई।

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार एवं वृत्ताधिकारी मीनाक्षी के सुपरविजन में टाउन थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी।

इस दौरान एसआई ज्योति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोहला पुल के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 6 किलो एमडी ड्रग्स, 3 किलो अफीम, एक पिस्टल एवं 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष विश्नोई (31) निवासी चंद्रनगर एवं रमेशचंद्र उर्फ शंकर (24) निवासी हसांदेश, थाना लोहावट, जिला फलौदी के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस सफल कार्रवाई में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल देवकरण और टाउन थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार की अहम भूमिका रही।

फिलहाल पुलिस इस अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।