शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि फैक्ट्री से करीब 40 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
जांच में कुख्यात तस्कर मोटाराम सहित कुल चार लोगों की संलिप्तता सामने आई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
एसपी ने बताया कि पिछले 18 महीनों में यह तीसरी बड़ी ड्रग फैक्ट्री है, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इन कार्रवाइयों में करोड़ों रुपये की केमिकल सामग्री और नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा।

.jpg)
.jpg)