Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में रेंगते नजर आए


झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के लिखवा गांव में शराब ठेके पर की गई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार देर शाम एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पिलानी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने केस के दो मुख्य आरोपी—अक्षय पंडित उर्फ माकड़ और सचिन मेघवाल—को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 25–25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार होने के बाद दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में चलते तक नहीं बने और जमीन पर रेंगते हुए नजर आए।

रंगदारी वसूलने की तैयारी में फैलाई थी दहशत

एसपी ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में आतंक फैलाकर शराब ठेकों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे। इसी के तहत उन्होंने लिखवा गांव के शराब ठेके पर एक लाख रुपये मंथली की पर्ची फेंकी और 5–6 राउंड फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया।

500 CCTV फुटेज खंगाले, 750 किमी पीछा

पुलिस टीमों ने आरोपियों का सुराग लगाने के लिए 500 से अधिक CCTV फुटेज देखे और लगभग 750 किलोमीटर तक पीछा किया।
मुख्य आरोपी अक्षय पंडित को पुलिस ने हरियाणा के बुवानी खेड़ा में उसकी मौसी के बेटे के खेत में बने कमरे से गिरफ्तार किया।
दूसरा आरोपी सचिन मेघवाल पिलानी क्षेत्र की पहाड़ियों के पास छिपा हुआ था, जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया।

भारी आपराधिक रिकॉर्ड

अक्षय पंडित पर हरियाणा में आर्म्स एक्ट सहित चार मामले दर्ज हैं। वह महम थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर फायरिंग के एक मामले में भी फरार चल रहा था और पिलानी इलाके में छिपता फिर रहा था।
सचिन मेघवाल के खिलाफ भी दो मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके

इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है।