नागौर: मकराना उपखंड के गांव बूंठू में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। शादी के बाद दुल्हन बेटी ने अपने शहीद पिता की प्रतिमा के सामने जाकर प्रणाम किया और उनसे आशीर्वाद लेकर विदाई ली। इस क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों के दिलों को छू गया।
बूंठू निवासी शहीद राजेश चौधरी की बेटी अंजू की शादी नवादणी गांव के केपूरा निवासी एमआइआरआई एयरफोर्स के मुकेश के साथ 25 नवंबर को सम्पन्न हुई। विवाह के बाद जब रस्मों के अनुसार विदाई का समय आया, तो अंजू सबसे पहले अपने शहीद पिता की प्रतिमा के पास गई और उनका आशीर्वाद लिया। दुल्हन ने प्रतिमा को हाथ लगाकर नमन किया और फिर परिवार के साथ विदाई की।
अंजू का यह भावुक कदम इसलिए भी खास माना गया क्योंकि उनका परिवार हर शुभ कार्य की शुरुआत शहीद पिता की प्रतिमा के आशीर्वाद से ही करता है। रक्षा बंधन पर बहनें भी प्रतिमा को राखी बांधती हैं।
शहीद राजेश चौधरी के पुत्र संजय चौधरी ने बताया कि उनके पिता भारतीय सेना में लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान वर्ष 2012 में शहीद हुए थे। इसके बाद से परिवार हर त्योहार और रस्म में उनकी प्रतिमा को सबसे पहले स्मरण करता है। बहनों द्वारा रक्षा बंधन पर प्रतिमा को राखी बांधने की परंपरा भी वर्षों से चली आ रही है।
दुल्हन अंजू द्वारा शादी के दिन विदाई से पूर्व शहीद पिता की प्रतिमा के सामने जाकर नमन करना उनके पूरे परिवार के लिए गर्व और भावनाओं का क्षण रहा। परिवार का कहना है कि शहीद पिता का आशीर्वाद हमेशा शक्ति और प्रेरणा देता है।