• हरियाणा के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद
चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में राजस्थान ग्रामीण बैंक, शोभासर में हुई नकबजनी की गुत्थी चूरू पुलिस ने हाई-टेक जांच के दम पर सुलझा ली है। पुलिस ने हरियाणा के दो अंतर्राज्यीय नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त की है।
एसपी जय यादव के अनुसार, 18 नवंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने बैंक के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कटर मशीन से तिजोरी काटकर करीब 2,01,610 रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए थे। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सालासर थानाधिकारी सुभाष बिश्नोई ने स्वयं जांच की बागडोर संभाली।
1100 फुटेज खंगाले, 300 किलोमीटर में छानबीन
शातिर अपराधियों तक पहुंचने के लिए एजीटीएफ चूरू और सालासर पुलिस की संयुक्त टीम ने 300 किलोमीटर के दायरे में लगे करीब 1100 CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के सूक्ष्म विश्लेषण से संदिग्धों की गतिविधियों और अल्टो कार के नंबरों की पहचान संभव हो सकी। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा के कई ठिकानों पर दबिश दी।
ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद पुलिस ने 25 नवंबर को दो नकबजनों—अजय उर्फ घोटिया (25) और बिट्टू (34), निवासी करसिंधु गांव, थाना उचाना, जिला जींद (हरियाणा)—को गिरफ्तार कर लिया। अजय उर्फ घोटिया पर विभिन्न राज्यों में चोरी, नकबजनी, लूट और मारपीट के 9 प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई अल्टो कार भी बरामद कर ली है।
5 दिन का रिमांड, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने 5 दिन का पीसी रिमांड हासिल किया है। अब पुलिस चोरी की गई बची हुई नकदी, तिजोरी काटने वाली मशीन और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है।
चूरू पुलिस का मानना है कि यह गिरफ्तारी अंतर्राज्यीय नकबजनी गिरोह की कड़ी को तोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगी।