Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रतापगढ़ में 10 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्यूह: प्रतापगढ़ में 10 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार
• डीएसटी और धोलापानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मोटरसाइकिल पर ले जा रहे थे 4 किलो 646 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स

प्रतापगढ़ जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसटी टीम और धोलापानी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 किलो 646 ग्राम एमडी (सिंथेटिक ड्रग्स) जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

एसपी आदित्य ने बताया कि शुक्रवार, 28 नवंबर को कार्यवाहक थानाधिकारी धोलापानी नारायण लाल ने जाब्ता सहित थाने से पहले स्पीड ब्रेकर के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। उनके बैग संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। चालक ने अपना नाम जतीन पुत्र कैलाश मालवीय (22) और पीछे बैठे युवक ने जितेंद्र पुत्र रतनलाल मालवीय (27) निवासी मानपुरा, थाना कोतवाली, प्रतापगढ़ बताया।

संदेह के आधार पर बैगों की तलाशी लेने पर दोनों बैगों से कुल 4 किलो 646 ग्राम एमडी बरामद हुई। पुलिस ने ड्रग्स और मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों जतीन मालवीय और जितेंद्र मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।