जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम में अजमेर के कुशाल चौधरी ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है।
परिणाम घोषित होते ही कुशाल के घर बधाइयों का तांता लग गया। रिश्तेदारों, मित्रों और पड़ोसियों ने मिठाई बांटकर व माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। चौधरी परिवार के घर में उत्सव जैसा माहौल बन गया। हर कोई गर्व से कहता नज़र आया — “कुशाल ने अजमेर का मान बढ़ाया है।”
कुशाल चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास को दिया। उन्होंने कहा, “कई बार असफल होने के बावजूद हौसला नहीं छोड़ा। हर बार नई ऊर्जा के साथ तैयारी की। परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया और हिम्मत बढ़ाई।”
परिजनों के अनुसार, कुशाल शुरू से ही पढ़ाई में गंभीर और अनुशासित छात्र रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि लगन और समर्पण का परिणाम है।
शहरवासियों ने भी कुशाल की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल परिवार, बल्कि पूरे अजमेर जिले का गौरव बढ़ाया है। लोगों ने उम्मीद जताई कि कुशाल बतौर प्रशासनिक अधिकारी राज्य की सेवा में नई मिसाल कायम करेंगे।