राजसमंद: केलवा थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में जा घुसा। हादसा इतना अचानक हुआ कि मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोई अखबार पढ़ रहा था, कोई चाय पी रहा था, तो कोई मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी बेकाबू ट्रेलर बैरिकेड्स और सुरक्षा जाल तोड़ते हुए सीधे दुकान में घुस गया।
गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रेलर को कब्जे में लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।