सीकर :पाटन पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र के आत्महत्या के प्रयास के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। आज छात्र की जयपुर के जेके लोन अस्पताल में मौत हो गई ।छात्र के दादा ने अब स्कूल प्रबंधन और संबंधित शिक्षकों पर हत्या के प्रयास, मारपीट और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियर प्रिंसिपल समेत स्टाफ पर आरोप है कि छात्र धीरेंद्र कुमार के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा था। एक दिन पहले ही छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि धीरेंद्र के दोनों हाथों पर चोट के निशान हैं और घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने मामला दबाने की कोशिश की। दादा ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन ने न केवल मारपीट की बल्कि सबूत मिटाने के लिए घटनास्थल से अहम चीजें हटाईं।
थानाधिकारी विद्याधर शर्मा ने बताया कि छात्र की दादा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोप गंभीर हैं और जांच में सभी बिंदुओं की पड़ताल की जाएगी।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, स्कूल प्रशासन ने फिलहाल किसी भी आरोप पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।