Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सवा सौ करोड़ के फर्जीवाड़े में दिल्ली का अंकित शर्मा गिरफ्तार



भिवाड़ी : साइबर अपराध पर नकेल कसते हुए भिवाड़ी साइबर टीम ने सवा सौ करोड़ रुपये के फ्रॉड में शामिल एक बड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने दिल्ली के शालीमार बाग निवासी अंकित शर्मा को दबोच कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी से 8 क्यूआर कोड, ढाई लाख रुपये नकद, 38 बैंकों की चेक बुक, 4 पासबुक, 20 एटीएम कार्ड, 1 स्वाइप मशीन, 9 मोबाइल फोन और 9 रबर मुहरें जब्त की गई हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी देशभर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से फर्जी खातों का जाल बिछाकर करोड़ों रुपये का हेरफेर करता था।

भिवाड़ी एसपी के निर्देश पर गठित विशेष साइबर टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी का लोकेशन दिल्ली में ट्रेस किया। टीम ने दबिश देकर अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए भिवाड़ी लाया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी से कई बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन नेटवर्क के लिंक मिलने की संभावना है। साइबर टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल था तथा रकम किन खातों में ट्रांसफर की गई।

जांच अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई हाल के वर्षों में भिवाड़ी पुलिस द्वारा की गई सबसे बड़ी साइबर गिरफ्तारी मानी जा रही है।