Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विदेश में राहुल गांधी के मस्तिष्क से निकलता है भारत विरोधी जिन्न : डॉ. दिनेश शर्मा



सीकर: यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, उनके मस्तिष्क से भारत विरोधी जिन्न निकलता है। विदेश में दिए गए उनके बयान देश की छवि को धूमिल करते हैं, जबकि पाकिस्तान उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ सबूत के तौर पर इस्तेमाल करता है।

डॉ. शर्मा रविवार को सीकर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “जो व्यक्ति देश में रहेगा, वही देश की सोच रखेगा। विदेश में रहने वाला विदेशी मानसिकता से प्रभावित हो जाता है। राहुल गांधी अपने देश की यूनिवर्सिटियों में नहीं बोलते, लेकिन जैसे ही विदेश जाते हैं, भारत के खिलाफ बोलने लगते हैं।”

बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी विपक्षी नेता हैं, उन्हें संसद में बैठकर रचनात्मक समीक्षा करनी चाहिए, लेकिन वे ऐसे आलोचक बन जाते हैं, जैसे पाकिस्तान या चीन भारत के खिलाफ बयान दे रहे हों। “आज पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी हैं, क्योंकि जो वह बोलते हैं, वही पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में पेश करता है।”

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शर्मा ने कहा— “हे नेता प्रतिपक्ष, आप 57 वर्ष के हो गए हैं। अब ऐसे कृत्य मत करिए जिससे भारत की प्रतिष्ठा पर आंच आए।”

निर्वाचन आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों पर भी उन्होंने कटाक्ष किया— “राहुल गांधी केवल बैटिंग करते हैं, बॉलिंग करना नहीं जानते। मुद्दा उठाते हैं, और खुद ही आउट हो जाते हैं। एक विषय पर बोलते हैं, फिर दूसरे पर चले जाते हैं।”

प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा बेटे का नाम बदलने पर शर्मा ने कहा— “नाम से नहीं, काम से महानता आती है। गांधी जी असली वाले महान थे। केवल नाम रखने से कोई महान नहीं बनता, उसके लिए कर्म भी करने पड़ते हैं।”

प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्यों को एक-दूसरे के सफल मॉडल अपनाने चाहिए। “उत्तर प्रदेश में हर परीक्षा में सात अलग-अलग प्रश्नपत्र सेट होते हैं। जिला और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाते हैं ताकि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न हो।”

अंत में जीएसटी में कमी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “नवरात्रि में ही दिवाली का तोहफा दे दिया।”
शर्मा ने बताया कि जिन वस्तुओं पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी था, उसे घटाकर अब 5 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी बैठकों में अन्य वस्तुओं पर भी कर में राहत देने पर विचार होगा।