Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवक के पेट से निकली घड़ी और नट-बोल्ट,SMS हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने तीन घंटे में किया सफल ऑपरेशन


जयपुर: सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी में युवक के पेट से घड़ी, नट-बोल्ट, रबड़, कंचा और लोहे के टुकड़े निकाले हैं। यह जटिल ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला। डॉक्टरों के अनुसार युवक ने पहले नट-बोल्ट निगले थे, लेकिन जब उसने घड़ी निगली तो वह उसकी खाने की नली में फंस गई।

जनरल सर्जरी यूनिट की प्रमुख डॉ. शालू गुप्ता ने बताया कि नागौर निवासी 34 वर्षीय युवक को पिछले कई दिनों से पेट दर्द, उल्टी और भूख न लगने की शिकायत थी। परिजन 9 अक्टूबर को उसे इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए। जांच में पता चला कि उसकी आहार नली, पेट और बड़ी आंत में धातु की वस्तुएं फंसी हुई हैं।

पहले एंडोस्कोपी के माध्यम से इन्हें निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन दो बार कोशिश करने के बावजूद सफलता नहीं मिली। इसके बाद डॉक्टरों ने वीडियो असिस्टेड थोरेसिक सर्जरी (VATS) पद्धति से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि युवक की छाती के आसपास 3 से 4 छोटे छेद कर कैमरा और दूरबीन डाली गई। कैमरे से जांच के दौरान घड़ी खाने की नली में फंसी मिली, जबकि बड़ी आंत में लोहे के टुकड़े और नट-बोल्ट थे। डॉक्टरों ने सावधानीपूर्वक पेट में छोटा चीरा लगाकर सभी वस्तुएं एक-एक कर बाहर निकालीं।

सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला चिकित्सा दृष्टि से अत्यंत दुर्लभ है, क्योंकि इतने बड़े आकार की धातु की वस्तुएं खाने की नली और आंत में फंसी होने के बावजूद मरीज जीवित रहा।