Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

घंटे में सुलझा धमकी कांड, गैंगस्टर के नाम पर पत्र भेजने वाला रिटायर्ड अफसर गिरफ्तार

जयपुर : बारां पुलिस ने अन्ता विधानसभा उप-चुनाव से जुड़ी धमकी प्रकरण में महज चार घंटे में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरी साजिश एक जमीन विवाद को लेकर रची गई थी।

पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अन्दासु ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नरेन्द्र यादव (64) है, जो कोटा के आरके पुरम का निवासी और जलदाय विभाग में अधिकारी पद से सेवानिवृत्त है। यादव ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी पत्र भेजकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा व उनके पिता कल्याण सिंह को डराने का प्रयास किया था। पत्र में परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई थी।यह पत्र अन्ता में नरेश मीणा के चुनाव कार्यालय पर रजिस्टर्ड डाक से पहुंचा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष जांच दल गठित किया। 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और थानाधिकारी दिग्विजय सिंह की निगरानी में साईबर सेल और जिला विशेष टीम ने तेजी से तलाश अभियान शुरू किया।सिर्फ चार घंटे में आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि नरेन्द्र यादव का सीसवाली के विजय व अमित थानेवाल से बीस साल पुराना जमीन विवाद चल रहा है। यादव ने उन्हें फंसाने के उद्देश्य से यह धमकी पत्र खुद लिखा और बूंदी से डाक द्वारा भेजा ताकि शक थानेवाल भाइयों पर जाए।
 पुलिस को उसके घर से एक और अधूरा धमकी पत्र भी मिला, जो वह प्रत्याशी की पत्नी को भेजना चाहता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी विवादित गतिविधियों में शामिल रह चुका है। उसे गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ जारी है।