Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

झुंझुनूं में 6.4 करोड़ की चोरी की चांदी बरामद, चेन्नई से गायब 365 किलो माल के साथ तीन गिरफ्तार

झुंझुनूं : अपराध जगत में सनसनी मचाने वाली एक बड़ी कार्रवाई में झुंझुनूं एजीटीएफ और पिलानी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब ₹6.4 करोड़ मूल्य की चोरी की चांदी बरामद की है। चेन्नई से चोरी हुई यह चांदी पिलानी कस्बे में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में, एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में गठित एजीटीएफ टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में विकास जांगीड़ (33) पुत्र स्वरूप, निखिल जांगीड़ (24) पुत्र विजय, निवासी केहरपुरा खुर्द थाना बगड, तथा राजबीर जांगीड़ (31) पुत्र रतनलाल, निवासी बड़ी थीरपाली थाना हमीरवास, जिला चुरू शामिल हैं।

पुलिस ने उनके कब्जे से 365 किलो 715 ग्राम चांदी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 6.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद माल में चांदी के बर्तन, ईंटें और सजावटी सामान शामिल हैं।

जयपुर से पिलानी तक सीसीटीवी खंगाले

चेन्नई पुलिस से सूचना मिलते ही एजीटीएफ टीम ने संदिग्धों की लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया। जयपुर से लेकर पिलानी तक के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी आसूचना की मदद ली गई। घंटों की मशक्कत के बाद टीम को पिलानी के राजगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में धर्मपाल जांगीड़ के मकान का सुराग मिला।

दबिश के दौरान पुलिस को मकान के अंदर चांदी की भारी खेप छिपाई हुई मिली। टीम ने मौके से ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

शांतिभंग में गिरफ्तार, चेन्नई पुलिस से संपर्क

पुलिस ने फिलहाल तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है ताकि उन्हें हिरासत में रखा जा सके। झुंझुनूं पुलिस अब चेन्नई पुलिस के आने का इंतजार कर रही है। चेन्नई टीम के पहुंचने के बाद चोरी की इस बड़ी वारदात में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी गोपनीयता और तकनीकी दक्षता के साथ की गई है। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एजीटीएफ और जिला पुलिस का समन्वय और मजबूत किया जाएगा।