जयपुर। गणेश मंदिर, झोटवाड़ा में रविवार को करणी कथा नवरात्रि महोत्सव का भव्य पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं और भक्तों ने माँ के जयकारों के साथ आगामी आयोजन के लिए उत्साह व्यक्त किया।
नवरात्रि महोत्सव 21 से 25 सितम्बर तक केसर बाग मैरिज गार्डन में महंत डॉ. करणी प्रताप जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न होगा। प्रतिदिन 700 मंत्रों से यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा 1000 पुष्पों से भक्तजन माँ की अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
महंत डॉ. करणी प्रताप जी महाराज, जो कि एकमात्र MBBS डॉक्टर होकर देवी कथा करते हैं, का मानना है कि “हमारी संस्कृति का मूल आधार शक्ति है। नारी साक्षात देवी का स्वरूप हैं, उनके सम्मान से ही शक्ति आराधना का मार्ग प्रारंभ होता है। जब हम महिलाओं को सशक्त करते हैं, तभी वास्तविक रूप में देवी की कृपा प्राप्त होती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में चरित्र निर्माण करना और उन्हें हमारी विरासत से जोड़ना है।
इस अवसर पर किन्नु बनना ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में निकिता शेखावत, दहेज विरोधी संस्थाओं से जुड़े कमोद राठौड़, घूँघट क्रिएशन के कमोद शेखावत, कमलेश जी राठौड़, गोविंद सिंह शेखावत, ओम सिंह जी शेखावत, महिपाल सिंह शेखावत, हेम सिंह जी रण्डल तथा गजेंद्र सिंह चिराना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।