Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीकर में विज्ञान भारती का भव्य आयोजन: विद्यार्थी विज्ञान मंथन व पोषण माह 2025 के पोस्टर का विमोचन, 500 पौधों का रोपण



सीकर. विज्ञान भारती की ओर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विज्ञान प्रेमियों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े नवाचारों पर चर्चा हुई और युवाओं को अनुसंधान व सृजनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी विज्ञान मंथन और राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के पोस्टरों का विधिवत विमोचन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रवीण रामदास, सह क्षेत्र कार्यवाह गेंदालाल, जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल, विज्ञान भारती सचिव राजस्थान डॉ. मेघेंद्र शर्मा और भाजपा नेता सुमेधानंद सरस्वती मंच पर मौजूद रहे।

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन जैसे आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं, पोषण माह समाज को संतुलित और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में जागरूक करता है।

कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। अतिथियों ने पौधारोपण कर समाज से स्वच्छ और हरित वातावरण बनाने का आह्वान किया।

विज्ञान भारती सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने कहा— “विद्यार्थी विज्ञान मंथन युवाओं में नवाचार और शोध की क्षमता को विकसित करता है। ऐसे आयोजन समाज में विज्ञान और पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बनते हैं।”