पंजाब की सानौर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक हरमीत पठनमाजरा पर बलात्कार और शोषण जैसे गंभीर आरोप हैं। इसी मामले में गिरफ्तार किए गए विधायक सोमवार को पुलिस कस्टडी से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हरमीत को करनाल में पकड़ा गया था। पुलिस उन्हें थाने लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में उन्होंने और उनके समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गाड़ी से कुचल दिया गया। इसके बाद विधायक दो गाड़ियों—स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर—में सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस ने फॉर्च्यूनर को रोक लिया और तलाशी में तीन हथियार बरामद हुए। हालांकि, विधायक दूसरी SUV में बैठकर निकल गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
उधर, महिला शिकायतकर्ता ने विधायक पर झूठ बोलकर शादी करने, यौन शोषण, धमकी देने और अश्लील सामग्री भेजने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि MLA ने खुद को तलाकशुदा बताया था और 2021 में गुरुद्वारे में शादी भी की। लेकिन बाद में जब चुनावी हलफनामे में उनकी पहली पत्नी का नाम सामने आया तो सच्चाई उजागर हुई।