Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीकर-नागौर में भाटी की ‘अपणायत यात्रा’ से बढ़ी सियासी सरगर्मी, भाजपा-राजपूत खेमे की नजरें टिकीं Sikar–Nagaur over Bhati’s ‘Apnayaat Yatra’, BJP and Rajput Faction Keep a Close Watch”Would you also like me to translate the full paragraph into English?


▪︎ बाल मुकुंद जोशी

थार के नार विधायक रविंद्रसिंह भाटी की पिछले दो दिनों से शेखावाटी क्षेत्र में चल रही ‘अपणायत यात्रा’ ने सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज कर दी है। भाटी ने इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की और जगह-जगह युवाओं की भारी भीड़ उनके स्वागत में उमड़ पड़ी।

भाजपा और राजपूत समाज के कई वर्ग इस दौरे को लेकर स्पष्टता से भले सामने नहीं आए हों, लेकिन भीतरखाने हलचल तेज मानी जा रही है। दिलचस्प यह कि पूरी यात्रा के दौरान न तो कोई भाजपा नेता उनके साथ नज़र आया और न ही सीकर के प्रमुख राजपूत चेहरे – इसके बावजूद भाटी का काफिला जहां पहुंचा, युवाओं का जोश देखते ही बनता रहा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाटी की इस दो दिवसीय सक्रियता ने सीकर और नागौर की राजनीति को नई दिशा देने के संकेत दिए हैं। कई हलकों में उनके भावी सियासी कदमों को लेकर अनुमान भी लगाए जा रहे हैं। फिलहाल अपणायत की यह ‘सॉफ्ट पॉलिटिक्स’ किस राजनीतिक दिशा में मुड़ेगी, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है।

मुख्य बिंदु :

●दो दिनों से शेखावाटी क्षेत्र में जारी है भाटी की ‘अपणायत यात्रा’

●धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए, युवाओं की भीड़ ने किया गर्मजोशी से स्वागत

●भाजपा व राजपूत समाज के बड़े चेहरों की गैरमौजूदगी के बावजूद लोगों में उत्साह

●सीकर और नागौर की सियासत में हलचल, भाटी की अगली रणनीति पर टिकी निगाहें