दिल्ली से अब खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी धाम की यात्रा आसान और तेज़ हो गई है। श्रद्धालुओं के लिए 23 अगस्त से नई हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से उड़ान भरने वाली यह सेवा स्यंदन एविएशन कंपनी द्वारा शुरू की जा रही है।
कंपनी के अनुसार, यह यात्रा महज छह घंटे में पूरी हो सकेगी। सुबह दिल्ली से उड़ान भरकर श्रद्धालु दोनों मंदिरों के दर्शन कर शाम तक घर लौट आएंगे। आम तौर पर सड़क मार्ग से यह यात्रा 16 से 24 घंटे लेती है।
प्रति यात्री किराया 95,000 रुपये तय किया गया है। हालांकि इसमें सिर्फ हवाई यात्रा ही नहीं बल्कि हेलीपैड से मंदिर तक आने-जाने की सुविधा, होटल में ठहरकर तरोताज़ा होने की व्यवस्था, सात्विक भोजन, दोनों मंदिरों में वीआईपी दर्शन और प्रसाद भी शामिल है।
पहली उड़ान 23 अगस्त को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी, जिसमें विशेष अतिथि शामिल होंगे। स्यंदन एविएशन के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने बताया कि इस सेवा से करीब 700 किलोमीटर की राउंड ट्रिप कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे अख़बार की हेडलाइन और उपशीर्षक के साथ (जैसे "छह घंटे में दर्शन, शाम तक वापसी" स्टाइल में) और आकर्षक बना दूँ?