झुंझुनूं में RAC जवान का खूनी खेल : पत्नी-बेटे पर ताबड़तोड़ तलवार वार, फिर ट्रेन से कटकर दी जान
झुंझुनूं. जिले में सोमवार को सामने आई एक सनसनीखेज घटना ने हर किसी को दहला दिया। इंडाली निवासी तथा RAC कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और छह वर्षीय बेटे पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी-बेटे को लहुलुहान करने के बाद आरोपी खुद रतनशहर रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
5 साल से चल रहा था पारिवारिक विवाद
जानकारी के अनुसार राजकुमार कांटीवाल अपनी पत्नी कविता व बेटे के साथ झुंझुनूं की किसान कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रह रहा था। करीब 7 साल पहले राजकुमार की शादी कविता से हुई थी। कविता ग्राम विकास अधिकारी (GDO) के पद पर कार्यरत है। दोनों के बीच पिछले करीब 5 वर्षों से पारिवारिक विवाद चल रहा था।
गुस्से में आकर किया हमला, पत्नी की उंगलियां कटीं
सोमवार सुबह किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आए राजकुमार ने घर में रखी तलवार उठाकर पत्नी कविता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में कविता की दो उंगलियां कटकर अलग हो गईं। वहीं बेटे के गले पर भी गहरा वार किया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
कविता को SMS रेफर, बेटा झुंझुनूं में भर्ती
परिवार व पड़ोसियों ने दोनों को तुरंत बीडीके अस्पताल पहुंचाया, जहां से कविता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर के SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेटे का इलाज बीडीके अस्पताल में जारी है।
ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
घटना के बाद राजकुमार मौके से भाग गया और रतनशहर रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर घरेलू विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है तथा परिजनों के बयान लिये जा रहे हैं।
👉 घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।