Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीकर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड संचालक मंडल चुनाव में प्रदीप जोशी अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित Pradeep Joshi Elected Unopposed as Chairman in Sikar Urban Co-operative Bank Ltd. Board of Directors Election


सीकर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक संचालक मंडल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन आज संपन्न हुआ। बैंक निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों पदों के लिए मात्र एक-एक संचालक ने नामांकन दाखिल किए थे. संचालक मंडल के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जोशी एडवोकेट एवं उपाध्यक्ष सांवरमल सैनी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ जोशी ने बुधवार को मध्यान्ह पश्चात अपना कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि बैंक जमाकर्ताओं को उनकी जमा पूंजी का भुगतान दिलवाना उनकी प्राथमिकता है. जमाकर्ताओं और शेयरधारकों के सहयोग से बैंक का पुनरुत्थान शीघ्र संभव होगा.

इस अवसर पर सहकार विभाग के अधिकारी विनोद रोयल, बैंक उपाध्यक्ष सांवरमल सैनी, संचालक सदस्य सुभाष बहड़, आलोक शर्मा, मालचंद मोदी, ईश्वर लाल सैनी, सलीमुद्दीन, सुभाष चंद्र दानोदिया, श्रवण मीणा, रोहित सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताराचंद पूनिया सहित अनेक जमाकर्ता एवं शेयरधारक उपस्थित रहे.