Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीकर के लोसल में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी


 राजस्थान के सीकर जिले के लोसल कस्बे में आबकारी विभाग ने नकली शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने सामी गांव में खेतों के बीच एक कमरे में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली शराब और इससे जुड़ा सामान जब्त किया।

जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री खेत में फसल के बीच बने एक कमरे में गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी। मौके से शराब बनाने में उपयोग की जाने वाली स्प्रिट, सैकड़ों खाली पव्वे, विभिन्न ब्रांडों के हॉलमार्क और ढक्कन, साथ ही ढक्कन पैकिंग मशीन जब्त की गई है।

छापेमारी का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने किया। कार्रवाई के दौरान टीम को फैक्ट्री से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

आबकारी विभाग की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है। विभाग का कहना है कि प्रदेश में कहीं भी नकली शराब बनाने या बेचने की सूचना मिली, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।