राकेश गुर्जर
फतेहपुर. भाद्रपद अमावस्या पर शुरू हुए पंचदिवसीय उत्सव में धोली सती दादी का दरबार इस बार फूल बंगला थीम पर सजाया गया। लाल-लाल फूलों से सजे दरबार का अलौकिक श्रृंगार देखकर भक्त भाव-विभोर हो गए। दादी के भक्तों ने बताया कि इस बार लॉटरी के माध्यम से श्रद्धालुओं को दादी का आशीर्वाद दिया जाएगा।
गुरुवार सुबह कलश यात्रा निकाली गई। नानू भैरू शिवालय से महिलाएं सिर पर कलश और पुरुष ध्वज लेकर बिंदल कुलदेवी मंदिर पहुंचे। वहां दादी के दरबार में हाजिरी लगाकर पूजा-अर्चना की गई। प्रवासी उद्योगपतियों और श्रद्धालुओं ने दादी के रथ की पूजा कर उसे रवाना किया।
कमेटी सदस्य प्रदीप सराफ (रतनगढ़) और प्रदीप सराफ (चुरू) ने बताया कि बंगाली कारीगरों ने मंदिर को खास सजावट से संवार दिया है। बुधवार रात कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक बालकिशन, प्रियंका गुप्ता और रिया शर्मा ने भजन संध्या से भक्तों को भावविभोर किया।
शुक्रवार को महेन्दी उत्सव और जागरण
शुक्रवार को महिलाओं द्वारा मेहंदी उत्सव होगा। रात में जागरण, चुनरी, गजरा और आतिशबाजी का आयोजन होगा। शनिवार को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।
कमेटी सचिव प्रदीप सराफ ने बताया कि हर साल बिंदल गोत्र द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान भक्त परिवार सहित पहुंचकर दादी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंदिर में सुबह से विशेष पूजा विधि-विधान से होगी।
👉 भक्तों में खास उत्साह है क्योंकि इस बार दादी का आशीर्वाद ‘लॉटरी’ के जरिए दिया जाएगा।