Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रींगस नगर पालिकाध्यक्ष निठारवाल को डीएलवी ने दिया नोटिस DLB issues notice to Reengus Municipal Chairman Nitharwal.


सीकर जिले की रींगस नगर पालिका के अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल को स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक विनोद पुरोहित ने नोटिस दिया है. यह नोटिस पट्टा पत्रावलियों को समय पर निस्तारण न करने के बाबत दिया गया है.

पिछले दिनों स्वायतन शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा रींगस के एक कार्यक्रम में आये थे.तब नागरिकों ने उनसे पट्टे जारी न होने की शिकायत की. जिस पर विभाग ने जांच कराई, उसमे  पाया, कृषि नियमन पट्टे की 103 पत्रावलियां पर अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर होने के बावजूद अध्यक्ष निठारवाल ने जान बूझकर इन पत्रावलियों पर हस्ताक्षर नहीं किये साथ ही लेआउट प्लान कमेटी की हो रही बैठकों में अनुपस्थित रहे जिसके वजह से प्लान अनुमोदित नहीं हो रहे हैं.

  पालिकाध्यक्ष को दिए गए नोटिस में कड़े शब्दों में कहा गया है कि आप द्वारापालिका के राजकीय कार्यों के निष्पादन में पर्याप्त तत्परता नहीं बरती जा रही. जिससे नागरिकों में पालिका और विभाग की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.आप तत्काल इन पत्रावलियों का निष्पादन शीघ्र करें अन्यथा विभाग इनका निष्पादन कर आपके विरुद्ध कार्रवाई करेगा.