Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गंगा दशहरा पर गंगामाई के मन्दिर में उमड़े श्रद्धालु अभिषेक,कर छप्पन भोग लगाया

फतेहपुर : श्री गंगा माई मन्दिर मे गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मनाए जाने वाले इस पर्व में सुबह से ही लोगों ने स्नान किया।

​ऋिषि ढाचेलियां ने बताया कि हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है। इस वर्ष यह पर्व 5 जून को मनाया गया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं।

श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मोक्ष की कामना की। ढाचोलिया ने बताया कि जो लोग बाहर नहीं जा सकते, वे घर पर गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। पं जितेन्द्र ढां​चोलिया, व ढां​चोलिया के सानिध्य मे 108 विशेष द्रव्योंद्वारा मां गंगा माई का अभिषेक एंव अलौकिक श्रृगांर कर छप्पन भोग ,महिलाओंद्वारा भजन किर्तन,सहस्त्र दीपदान मां भगवती की महाआरती हवन सहितविभिन्न कार्यक्रमों काआयोजन हुआ।