सीकर : श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन शील्ड के तहत आयोजित मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और अग्निशमन विभागों ने आपातकालीन स्थिति में अपनी तत्परता और समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया। इस अभ्यास का मकसद आपदा प्रबंधन में विभिन्न विभागों की तैयारियों को परखना था।
शनिवार को सायं 5 बजे सीकर उपखण्ड अधिकारी निखिल पोदार ने कन्ट्रोल रूम में फोन कर कन्ट्रोल रूम के प्रभारी बनवारी लाल भूकर, सोहन लाल शर्मा को श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज सांवली में एयर स्ट्राईक की सूचना दी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इसकी जानकारी जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक को दी, जिस पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही शुरू की। पुलिस,एम्बुलेंस, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, एक्स आर्मी, मेडिकल सहित सभी संबंधित विभागों को घटना के बारें में सूचित किया। सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड़ पर नजर आते हुए निर्धारित रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य को अंजाम दिया।
मॉक ड्रिल के दौरान 25 से 30 घायलों को रेस्क्यू कर श्री कल्याण राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि तीन लोगों को मृत घोषित किया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल से पांच लोगों को सुरक्षित निकालकर अपनी कुशलता का परिचय दिया। नगर परिषद की अग्निशमन मशीनों और अन्य विभागों के संयुक्त प्रयासों से स्थिति को तेजी से नियंत्रित किया गया। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, जो आपात स्थिति में प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया का प्रमाण है।
मॉक ड्रिल की निगरानी जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, सीओ सीटी प्रशांत किरण, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अशोक चौधरी, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, राजस्व अधिकारी महेश योगी, होमगार्ड कम्पनी कमांडर जयपाल, संतोष चौहान प्लाटून कमांडर, चीफ वार्डन मदन सिंह कुड़ी ने की। जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, सिविल डिफेंस, नगर परिषद और होमगार्ड के कर्मचारियों ने इस अभ्यास में सक्रिय भागीदारी निभाई।